LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह शहर के बीबीसी रोड में घर में हुई चोरी, जमीन के कागजात समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात घर से गायब

परिवार के साथ 10 दिन से बाहर गए हुए थे गृहस्वामी

गिरिडीहः
ताला तोड़कर घर से चोरों ने पांच हजार नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात और जमीन के कागजात की चोरी कर लिया। चोरी की यह घटना गिरिडीह नगर थाना के शहरी क्षेत्र के बीबीसी और आजाद नगर निवासी अनूप सिन्हा के घर में हुआ। हालांकि चोरी कब हुआ, इसकी भनक तक गृहस्वामी समेत आसपास के लोगों को नहीं लगी। लेकिन गृहस्वामी अनूप सिन्हा के घर में चोरी की घटना के बाद अनूप व उसकी मां का कहना है कि घर में लाखों रुपये से अधिक मूल्य के सोने, चांदी के जेवरात रखे हुए थे। जिसमें कान के टाॅप्स, चैन, पायल समेत कई और जेवरात घर से गायब है। यही नही जिस कमरे से चोरी हुई है। उसमें एक अलमारी में रखे पांच हजार नगद के अलावे जमीन के कागजात भी रखे हुए थे। जो गायब है। शहर के बीबीसी रोड-आजाद नगर स्थित जिस घर में चोरी की घटना हुआ है। उसमें फिलहाल कुछ दिनों से मरम्मिती का कार्य चल रहा था। गृहस्वामी अनूप सिन्हा अपने जयप्रकाश नगर स्थित घर पर रह रहे थे। वहीं जिस घर में मरम्मति का कार्य चल रहा था। उसका देखभाल भुक्तभोगी गृहस्वामी के रिश्तेदार हरीश सिन्हा कर रहे थे। क्योंकि अनूप अपने परिवार के साथ करीब 10 दिनों से बाहर है। इधर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हरीश घर पहुंचे। तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। और दरवाजे का कड़ी बाहर फेंका हुआ है। संदेह होने पर हरीश घर के भीतर घुसे। तो कमरे का लाॅक भी टूटा हुआ था। कमरे के भीतर सारा समान बिखरा पड़ा। इस दौरान हरीश ने अपने रिश्तेदार और गृहस्वामी अनूप की मां को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए वीडियो काॅलिंग कर कमरे का पूरा हालात दिखाया। इस बीच हरीश सिन्हा ने ही घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया। जांच के लिए पुलिस भी पहुंची।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons