दुधनियाँ में हुआ दो दिवसीय डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
- जेएमएस अम्बाटांड की टीम बनी विजेता
- दुधनियाँ में बने मिनी स्टेडियम: कृष्ण मुरारी शर्मा
गिरिडीह। जिला के जमुआ प्रखंड के फतहा पंचायत के ग्राम दुधनियाँ में ख्वाजा गरीब नवाज क्लब दुधनियाँ के द्वारा लगातार दस वर्षों से डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से कुल 22 टीम ने भाग लिया। दो दिवसीय दिवा रात्रि सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता जेएमएस अम्बाटांड की टीम रही। वहीं उप विजेता प्रमाणिकडीह जमुआ की टीम रही। जबकि तीसरे स्थान पर मंडरो देवरी और चौथे स्थान पर रईयोडीह जमुआ की टीम रही। मैन ऑफ द मैच अम्बाटांड़ उद्दीन उर्फ बाबा को तथा मैन ऑफ द सीरीज प्रमाणिकडीह के बंगाली दादा को दिया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने फाइनल मैच में विजेता टीम को पुरस्कार देकर युवा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सरकार से उन्होंने दुधनियाँ में मिनी स्टेडियम बनाने की माँग की। ताकि गाँव में छिपे युवा प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि फुटबॉल और कब्बड्डी गाँव का पसंदीदा खेल है। सरकार इन दोनों खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत, प्रखंड जिला और राज्य स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए। युवा प्रतिभा को पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है।
मौके पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता आशीष भदानी, सुभाष शर्मा, मेहबूब अंसारी, तैयब अंसारी, रोजन अंसारी, मुशर्रफ हुसैन, केजीएन क्लब दुधनियाँ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के गिरिडीह जिला अध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय, फतहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्र रविदास, निर्णायक टीम में मो. मनौवल आलम, सलीम अंसारी, युधिष्ठिर महतो, आर रवानी, धीरेन्द्र सोरेन एवं मो चांद, कोमेंट्री द्वारिका रजक, मो. मासुम रज्जा, मो. मनुव्वर, मो. वसीर, मो. रहमान, मो. कासीम, मो. इजहारूल सहित कई गणमान्य लोगों ने मुख्य रूप से भाग लिया।
फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में जलील अंसारी, मो. सगीर, मो. रफीक, मो. मुशर्रफ, इम्तियाज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मो. शाहिद अंसारी, कलीम अंसारी, मो. अजीज, मो. नईमुद्दीन, मो. इजहारूल, डॉ रफीक जब्बार, मो. मुजाहिद, मो. मंसूर, मो. रियाज एवं मो. शफीक शामिल हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार रात्रि को सम्पन्न हुआ। टुर्नामेंट का आनन्द उठाने के लिए हजारों दर्शक अंतिम क्षण तक डटे रहे और बीच बीच में तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।