LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी में एंटीजन जांच में निकले दो कोरोना पॉजिटिव

  • हाट व बाजार में अब भी नही हो रहा है कोविड नियम का पालन

तिसरी। तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच को लेकर रविवार को 67 लोगांे का एंटीजन से की गई। जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव पाये गये। बताया जाता है कि एंटीजन से अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी द्वारा तिसरी अस्पताल के डॉक्टर, एमपीडब्ल्यू के कर्मी व अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों की जांच की गई। जिसमंे दो स्वास्थ्य कर्मी का कोरोना पॉजिटिव आया है।

बता दे कि कोरोना का कहर पूरे देश में तेजी से फेल रही है। वहीं तिसरी चौक में दुकानदार, टेंपू, टेला, राहगीर बेखोफ होकर ग्राहकों को बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे है। सामग्री एवं दुकानदारी करते नज़र आए। जब रिपोर्टर कैमरा में फोटो अपने कैमरा में कैद करने लगे तो सभी मास्क पहनने लगे। वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक हाट में दुकानदार, किसान सहित सैकड़ों लोग बाजार करने आने वाले कोई भी मास्क नही लगाए है। सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons