कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में मंगलवार का दिन गिरिडीह के लिए रहा मंगलमय
आएं 133 नए मामले सामने, तो दो की हुई मौत, 110 संक्रमित ठीक भी हुए
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में मंगलवार का दिन गिरिडीह के लिए एक तरह से मंगलमय रहा। लगातार तीसरे दिन भी संक्रमण का आंकड़ा जहां 133 रहा। वहीं संक्रमण के कारण पूरे जिले में सरकारी आंकड़ो में दो की मौत हुई। जिसमें बदडीहा कोविद सेंटर में धनवार के 70 वर्षीय संक्रमित वृद्ध सोमर यादव की मौत हुई। तो सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में धोबीडीह के ही 70 वर्षीय महासौरेन की मौत हुई। इधर मंगलवार को आएं नए मामले 133 के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 1780 सौ के करीब है। तो स्वास्थ विभाग के अनुसार तीसरे दिन मंगलवार को करीब 110 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए। तो उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया। इधर जिले में आएं नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमित सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से 52 के करीब है। तो दुसरे स्थान पर धनवार में संक्रमितों की संख्या 26 और गांवा में 24 है। जबकि अन्य प्रखंडो में संक्रमितों की संख्या तीन से चार के करीब बताया जा रहा है। फिलहाल नए संक्रमितों का पहचान किया जा रहा है।