गेलवे नेटवर्किंग की पढ़ाई चालू रखने पर दो संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज
सौ छात्र छात्राएं एक फ्लैट में थे मौजूद, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही थी धज्जियां
कोडरमा। कोविड 19 की दूसरी लहर की गति में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर 13 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर सभी प्राइवेट संस्थानों एवं स्कूल, कोचिंग को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद भी इसका उल्लंघन जिलों के विभिन्न इलाकों में धड़ल्ले से हो रहा और प्रशासन भी कड़ाई से इसका पालन करवाने के लिए चूक नहीं रही है। जिले के विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में कई कपड़ा एवं गैर जरूरी सामान की दूकानों ओर मार्केट काम्प्लेक्स को सील किया जा रहा है।
इसी के तहत मंगलवार की सुबह झुमरी तिलैया के गांधी स्कूल रोड स्थित एक निजी मकान में दो महिनों से चल रहे गेलवे नामक नेटवर्किंग की कोचिंग में छापामारी की गई। जहां की कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए झारखंड, उड़ीसा के विभिन्न जिलों के लगभग एक सौ छात्र छात्राएं मौजूद थीं। प्रशासन ने छात्रों को एक दो दिनों में अपने अपने घर जाने का आदेश दिया है। वहीं दो संचालकों को तिलैया थाना लाया गया और दोनों पर कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन को लेकर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। छापामारी में झुमरी तिलैया नगरपरिषद प्रशासक कौशलैश कुमार, सीओ अनिल कुमार और तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम शामिल थे। नगर प्रशासक कौशलेश कुमार ने बताया कि उक्त गेलवे नेटवर्किंग संस्था छात्र छात्राओं को रोजगार देने की भी बात करता है और उपस्थित छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का मामला प्रतीत होता है। कहा कि नेटवर्किंग की जांच की जा रही है। वहीं शहर के दो आक्सीजन रिफिल करने वाले प्रतिष्ठानों सांई इंटरप्राइजेज एवं महावीर सर्जिकल सहित अन्य खाद्यान्न के दुकानों में भी जांच भी की गई। इस दौरान दूकानदारों को अपने दुकानों में मूल्य तालिका लगाने के निर्देश दिये गए।