सिमरिया धौड़ा का ट्रांसफार्मर कर रहा है लोगों को परेशान
- कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को लेकर लोग परेशान: राजेश सिन्हा
गिरिडीह। मुफ्फसिल क्षेत्र के सिमरिया धौड़ा में खराब ट्रांसफार्मर के कारण होने वाली परेशानी की सूचना मिलने पर बुधवार को माले की टीम सिमरिया धौड़ा पहुंचे। टीम में शामिल राज, सलाउद्दीन, कलाम, सनी आदि ने ट्रांसफार्मर का जायजा लिया। ट्रांसफार्मर से तेल निकल रहा है। कनेक्शन का लोड ज्यादा है, वोल्टेज नहीं दे रहा है, स्विच नहीं लगा है। जिसके वजह से वह हादसे को न्योता दे रहा है। टीम में शामिल कार्यकर्ताओं ने इस बाबत विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को इस बाबत जानकारी दी।
श्री सिन्हा ने कहा कि रघुवर सरकार में भी बिजली विभाग को समान मुहैया नहीं कराया जाता था और अब झारखंड सरकार में भी यही हाल बरकरार है। बिजली विभाग परेशान है जनता परेशान है, ज्ञात हो बिजली विभाग भी जनता को सेवा नहीं दे पाती है, क्योंकि जब भी नया ट्रांसफार्मर आता है वह नेता अपने वोटरों को लुभाने के लिए पहले ही अपने इलाके में बुक बिजली ऑफिस से साठ गाँठ कर लेते है। सिर्फ जनता को ही कुछ नहीं मिल पाता है।
मौके पर उपस्थित मो. सिराज, मो. रहमत, मो. समीर, मो. बादल, मो. असलम, मो. हकीम, मो. शाहिद, मो. निशार, मो. शाहिद, मो. मुस्ताक आदि उपस्थित थे।