योजना स्थल के बजाय दूसरे स्थान पर गार्डवाल निर्माण का लगाया आरोप
- डीआरडीए डायरेक्टर को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंगो पंचायत ककनी मौजा के थाना नंबर 171 खाता नंबर 5 प्लॉट नंबर 416 रकवा 69 डिसमिल जमीन सर्वे खतियान की जमीन पर बिना सहमति से विधायक कोटा द्वारा जबरन एक खेत में ढाई लाख के लागत से गार्ड वाल निर्माण कराया जा रहा है। जबकि योजना के लिए चयनित स्थल दूसरे स्थान पर है। स्थानीय ककनी निवासी दीपक कुमार पिता रामदास यादव ने बुधवार को निर्माण कार्य के विरोध में डीआरडीए निदेशक को आवेदन देकर निर्माण कार्य रोकने का आग्रह किया है।
उन्होंने धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के लेटर पैड की छाया प्रति दिखाते हुए पारित योजना को दिखाते हुए कहा योजना क्रमांक 3 ग्राम ककनी में हिदी स्कूल के बगल मंदिर तरफ सीढ़ीनुमा गार्डवाल निर्माण कराया जाना है। जिसकी प्राकलन राशि दो लाख पचास हजार है। कहा कि विभागीय अधिकारियों के मिली भगत कर से अन्यत्र खतियानी जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। कहा कि मना करने पर मारपीट खून खराबा करने पर उतारू हो जाते है।
वहीं दूसरी तरफ पेटी ठिकेदार सह विपक्षी अनिल शर्मा ने कहा कि गार्डवाल निर्माण स्थल उनका अपना है। केवाला द्वारा उनके पूर्वजों ने जमीन खरीदा था।
इधर आवेदन के आलोक में डीआरडीए निर्देशक आलोक कुमार ने तिसरी सीओ को तत्काल जांच का निर्देश दिया है।