नाबार्ड के सहयोग से आइडिया महिलाओं को दे रही है जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण
- प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का मुखिया ने बढ़ाया उत्साह
गिरिडीह। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से आइडिया संस्था द्वारा जमुआ प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ पंचायत के ग्राम पलरा में केन्दुआ एफपीओ के सहयोग से पंद्रह दिवसीय जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को स्थानीय मुखिया आशा देवी ने पलरा में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण लेकर पंचायत की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। कहा कि गाँव की गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का संस्था का प्रयास सराहनीय है। केन्दुआ एफपीओ के सीएमडी पवन कुमार वर्मा ने कहा कि एसएचजी और जेएलजी से जोड़कर महिला किसानों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।

आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर गौतम विश्वकर्मा ने बताया कि पलरा में दो बैच की कुल 60 महिलाएं जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण ले रही हैं। बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मार्च से शुरू हुआ है जो 27 मार्च तक चलेगा। कहा कि एफपीओ के माध्यम से प्रशिक्षण के बाद पलरा में जूट बैग निर्माण केन्द्र का संचालन किया जाएगा और महिलाओं द्वारा निर्मित जूट बैग का मार्केटिंग किया जाएगा।
शिविर को डायरेक्टर अर्जुन मंडल, सीईओ प्रमोद कुमार, प्रोग्राम कोर्डिनेटर खुशी शर्मा, केन्दुआ एफपीओ के डायरेक्टर अशोक मंडल, राखी कुमारी ने संबोधित किया। वहीं बतौर प्रशिक्षक मो0 अशरफ और मो0 गौहर ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहे हैं। ट्रेनिंग में महिलाओं को जूट बैग, फाइल फोल्डर, वाटर बोटल, लैपटॉप बैग आदि बनाने के लिए सिखाया जा रहा है। मौके पर कंचन कुमारी, अमिता देवी, प्रेमा वर्मा, पिंकी देवी, गुंजा देवी, सरिता देवी, रेणु देवी, अनिता देवी, रेखा देवी, सुनैना देवी सहित कुल 60 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।