प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन सह वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न
- गिरिडीह शाखा को सर्वश्रेष्ठ उद्यमिता विकास कार्यक्रम पुरुस्कार व विशिष्ट शाखा से किया गया सम्मानित
गिरिडीह। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा के आतिथ्य में दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन सह वार्षिक पुरस्कार समारोह रविवार को संपन्न हो गया। समारोह के दौरान सत्र 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंच को सम्मानित किया गया। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा को युवा भवन में संचालित युवा कौशल विकाश केंद्र में समाज के तकरीबन 80 बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्यमिता विकास कार्यक्रम का पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही पूरे मंडल के अंतर्गत आने वाले 9 शाखाओं गिरिडीह शाखा को विशिष्ट शाखा से भी अलंकृत किया गया।
मायुम गिरिडीह के सचिव अभिषेक छापरिया ने कहा कि 2022-23 के पद पर रहते हुए मुझे इन दोनों पुरस्कारो को प्राप्त करने का अवसर मिला और भविष्य में ओर भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रेरणा भी मिली। उन्होंने शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षो, वर्तमान अध्यक्ष धीरज जैन, कोषाध्यक्ष रोहित रुंगटा व सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया।