खतियान समेत तीन प्रस्ताव पारित होने पर स्तारुद्व दलों में श्रेय लेने की मची होड़
- जेएमएम और कांग्रेस ने निकाला अलग-अलग जश्न
गिरिडीह। ओबीसी कोटे में आरक्षण का दायरा 27 फीसदी बढ़ाने और 1932 का खतियान का प्रस्ताव पारित होने का श्रेय लेने में सतारूढ़ दलों में होड़ मचा हुआ है। इसकी बानगी रही की गुरुवार को जेएमएम और कांग्रेस ने अलग-अलग हेमंत सरकार के समर्थन में नारेबाजी किया। इस दौरान पहले झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में धन्यवाद जुलुश निकाला गया। वहीं शाम होते ही कांग्रेस की ओर से धन्यवाद जुलुश निकाल कर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की गई। कांग्रेस के धन्यवाद जुलूस में शामिल कांग्रेसियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।
जुलूस में शामिल जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, अजय कुमार सिन्हा, रामकृष्ण वर्मा, जुनैद आलम, सद्दाम हुसैन, मनोज सिंह, पोरेश नाथ मित्रा, सुलेमान अख्तर, उमेश तिवारी समेत कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम इस दौरान टावर चौक पहुंचा, जहां जमकर आतिशबाजी किया गया और गुलाल उड़ाए गए।