छापामारी कर पुलिस ने नष्ट किये तीन क्विंटल जावा महुआ
गिरिडीह। तिसरी थानाक्षेत्र के चन्दौरी गांव में चल रहे अवैध महुआ शराब के अडडे को रविवार को छापामारी कर ध्वस्त किया गया। सूचना के आधार पर तिसरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने चन्दौरी निवासी देवचंद दास के घर में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए करीब 50 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है। बताया जाता है कि सूचना मिलने पर रविवार दोपहर को थाना प्रभारी की अगुवाई में एसआइ अमित कच्छप व पुलिस टीम देवचंद दास के घर पहुंची और जावा महुआ को नष्ट करते हुए शराब के भटठे को भी तोडा गया। इधर पुलिस को देखते ही सभी लोग फरार हो गए।
Please follow and like us: