गिरिडीह में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण टूर्नामेंट शुरु, बेंगाबाद ने बिरनी की टीम को किया पराजित
गिरिडीहः
तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार से गिरिडीह स्टेडियम में शुरु हुआ। टूर्नामंेट का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला और जिला पंचायत राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रजापति ने गुब्बारा उड़ाकर किया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में जिले की हर प्रखंड की टीम शामिल हो रही है। मुख्यंमत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को लेकर डीसी ने कहा कि युवाओं में अनुशासन भरने का कार्य स्पोटर्स ही करता है। और प्रशासन ने इस टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ इसलिए कराया कि ग्रामीण इलाके के युवाओं में आपसी भाईचारे की भावना बढ़ सके। क्योंकि ग्रामीण और शहर में खेल की भावना कई बार अलग-अलग हो जाता है। और प्रयास यही है कि टूर्नामेंट में हर टीम खेल भावना के खेल का प्रदर्शन करें।

इधर प्रशासन के सहयोग से हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में युवतियों के साथ युवक भी हिस्सा ले रहे है। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच बेंगाबाद-बनाम बिरनी के बीच खेला गया। जिसमें बेंगाबाद टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त अंदाज में प्रदर्शन करते हुए बिरनी की टीम को 3-0 से पराजित करने में सफल रहे। इसके बाद का मैच तिसरी और पीरटांड के बीच खेला गया। जबकि कई और मैच हुए, जिसमें अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।




