तीन बाईक सवार अपराधी गिरिडीह के बगोदर में कारोबारी को जख्मी कर जेवर से भरे बैग लेकर हुए फरार
भुक्तभोगी कारोबारी बेटे के साथ दुकान बंद कर लौट रहे थे घर
गिरिडीहः
तीन बाईक सवार अपराधियों ने मंगलवार की देर रात गिरिडीह के बगोदर के जेवर कारोबारी को अपने लूट का शिकार बनाया। घटना के वक्त भुक्तभोगी कारोबारी के साथ उनका बेटा सुमित भी था। लेकिन अपराधियों ने सुमित के साथ भी मारपीट किया। घटना को अंजाम देने के दौरान एक अपराधी ने जेवर कारोबारी संजय सोनी को पिस्तौल के बट से उनके सिर पर वार किया। इसे संजय सोनी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायल करने के बाद तीनों बाईक अपराधी जीटी रोड की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। लेकिन घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने जेवर कारोबारी के पास मौजूद सोना-चांदी के जेवर से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों के पास रखे हथियार से पिस्तौल का मैगजीन घटनास्थल पर गिर गया। अपराधियों को भागते देख भुक्तभोगी कारोबारी और उनके बेटे ने जब मदद के लिए हल्ला करना शुरु किया। तो स्थानीय लोग कारोबारी को देख उनके तरफ दौड़े। जबकि जेवर कारोबारी के बेटे ने घटना की जानकारी बगोदर थाना प्रभारी नवीन सिंह को दिया। पुलिस भी वक्त गंवाए बगैर घटनास्थल पहुंची। और स्थानीय लोगों के सहयोग से कारोबारी को बगोदर स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया। घटना करीब देर रात नौ बजे के लगभग का बताया जा रहा है। जब जेवर कारोबारी संजय सोनी अपने बेटे सुमित के साथ बगोदर के मस्जिद रोड के समीप प्लाजा कंप्लेक्स स्थित अपने जेवर दुकान को बंद कर घर मंझलाडीह लौटने लगे। इसी दौरान तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिता-पुत्र को ओवरटेक कर घर के समीप रोक लिया। और पिस्तौल का भय दिखाकर अपने कब्जे में कर लिया। इस दौरान तीनों अपराधियों ने संजय सोनी के सिर पर जहां पिस्तौल के बट से वार किया। बेटे की भी पीटाई किया। संजय सोनी के पास रखे जेवर के बैग छीन कर फरार हो गए। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि कारोबारी के बैग में कितने का जेवर था। लेकिन बेटे की मानें तो बैग में जेवर के साथ 10 हजार नगद रुपये भी था। इधर घटना के बाद अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दिया है।