LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लायंस क्लब ने किया निःशुल्क किडनी जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन

  • आर्किड हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार बरनवाल और उनकी टीम ने दिया योगदान
  • शिविर में 85 मरीजों की हुई जांच, स्वास्थ रहने के बताये गये आवश्यक उपाय


गिरिडीह। शनिवार को लायंस क्लब गिरिडीह के द्वारा स्थानीय विश्वनाथ नर्सिंग होम में निःशुल्क किडनी जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आर्किड हॉस्पिटल के प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन कुमार बरनवाल और उनकी टीम ने योगदान दिया। शिविर में 85 मरीजों की जांच की गई और उन्हें स्वास्थ रहने के लिए आवश्यक उपाय एवं जानकारियां दी गई। इस दौरान आर्किड हॉस्पिटल से आई टेक्नीशियन की टीम भी अरविंद कुमार के नेतृत्व में मरीजों का विभिन्न प्रकार का निःशुल्क टेस्ट किया गया।


मौके पर आर्किड हॉस्पिटल के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगे भी अन्य रोगों से संबंधित जांच लगातार जारी रहेगी। जांच शिविर का सफल आयोजन कराने में संयोजक लॉयन धीरज जैन एवं लॉयन रवि अग्रवाल, लॉयन विकास खेतान की सराहनीय भूमिका रही। वहीं शिविर के दौरान क्लब अध्यक्ष लॉयन प्रवीण बगड़िया, सचिव लॉयन निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष लॉयन दिनेश खेतान, लॉयन डॉक्टर नीरज डोकानिया, लॉयन रतन गुप्ता, लॉयन संजय डांगएच, लॉयन अशोक बगेड़िया, लायन अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons