LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने डीटीओ कार्यालय में की छापेमारी

दूसरे के लाइसेंस के साथ दबोचे गये पांच दलाल

कोडरमा। डीटीओ ऑफिस में दलालों पर नकेल कसने को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर एसडीएम मनीष कुमार ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 5 लोगों को दूसरे नाम के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ धर दबोचा है। फिलहाल इन लोगों के बारे में पूरी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिला समाहरणालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय में दलालों का कब्जा है। जिसके कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर दलाल मोटी रकम वसूल करते थे।

दो दिनों से मिल रही थी गुप्त सूचना

मामले को लेकर एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी। जिसके बाद डीसी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। बताया कि डीटीओ कार्यालय में निर्धारित की गई तालिका और पदाधिकारियों का संपर्क नंबर अंकित किया जाएगा। वहीं छापेमारी दल ने उक्त कार्यालय से पांच बेंडर सह दलाल को दूसरे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ बिना कार्य के कार्यालय के बाहर से पकड़ा है। एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि इन लोगों के साथ ओर भी दलाल है। पकड़े गए लोग में झुमरीतिलैया निवासी अजय सिन्हा, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार पांडेय, आदर्श मोहल्ला कोडरमा निवासी विजय कुमार सिंह, कटहाडीह जयनगर निवासी अफसर खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

कई है फरार

वहीं अर्जुन सिन्हा दूधिमाटी, पिंटू राजवंशी महावीर मोहल्ला, खान साहब जयनगर, सतीश कुमार सिंह तिलैया डैम, मोहम्मद जावेद जलवाबाद दलाल फरार है। गिरफ्तार दलालों के पास कई आरसीडीएल मिले, जो इनका नहीं था। इन सभी पर आईपीसी सीआरपीसी के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक दर्ज किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons