गिरिडीह सेंट्रल जेल की जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया को मिली धमकी
- धमकी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हुई सक्रिय
- अमन साहू गिरोह के सदस्य मयंक ने सुविधा बढ़ाने की मांग करते हुए दी धमकी
गिरिडीह। गिरिडीह सेंट्रल जेल की जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया को मयंक सिंह नामक युवक ने धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। हालांकि धमकी देने वाले शख्स मयंक सिंह जेल में बंद अमन साहू गिरोह से जुड़ा हुआ है। जेल अधीक्षक को इंटरनेशन नंबर से तीन दिन पहले ही व्हाट्सअप चेटिंग और इसके बाद व्हाटसप कॉल कर अमन साहू को मोबाइल फोन के साथ कई और सुविधा बढ़ाने की मांग मयंक सिंह ने की थी। साथ ही सुविधा नही बढ़ाए जाने पर जेल अधीक्षक के साथ उनके परिवार पर नजर रखे जाने की धमकी भी दी थी। मयंक सिंह से धमकी मिलने के बाद जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने मुफ्फसिल थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही मामले की जानकारी उन्होंने जेल आईजी, डीसी और एसपी को भी दी है।
े
इधर एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि जेल अधीक्षक द्वारा आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि मामले को लेकर गिरिडीह पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने बताया कि अमन साहू के उनके सेंट्रल जेल में आने के बाद अब खास नजर उस पर रखा जा रहा है। क्योंकि, पूरे राज्य में उसके खिलाफ अनगिनत अपराध के केस दर्ज है। इसलिए उसे खास सेल में रखा गया है। हालांकि गिरिडीह सेंट्रल जेल में ऐसे बंदियों को रखने की कोई खास व्यवस्था नही है। बताया की जब से अमन साहू गिरिडीह सेंट्रल जेल आया है वो लगातार उनसे मिलने की जिद्द करता है और सुविधा बढ़ाने के साथ ही मोबाइल की मांग कर रहा है। जेल अधीक्षक ने कहा कि उसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए ही हर रोज उसे नया कक्षपाल भोजन देने जाता है। जिससे किसी कक्षपाल पर हमला न कर दें।