LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जरुरतमंद छात्र की पढ़ाई के लिए गिरिडीह रोटरी ग्रेटर के युवा सदस्यों ने दिया 21 हजार की राशि

गिरिडीहः
लॉकडाउन से प्रभावित कई छात्रों की पढ़ाई छूटी, तो कई ने नौकरी तक गंवाए। इसी लॉकडाउन के मार ने एक छात्र को भी प्रभावित किया। लेकिन छात्र की व्यथा जब गिरिडीह रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर के सदस्यों ने सुना। तो क्बल के युवा सदस्य विकास सिन्हा, ब्रहमदेव प्रसाद उस छात्र के सहयोग के लिए आगे आएं। और सोमवार को सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार को छात्र के एग्जाम रजिस्ट्रेन फीस के लिए 21 हजार रुपया स्कूल प्रबंधन को सौंपा। जिसे छात्र की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। इतना ही नही रोटरी ग्रेटर क्लब के दोनों युवा सदस्यों ने छात्रों के खेल के लिए दो फुटबॉल भी उपलब्ध कराया। इस दौरान प्रभावित छात्र को दोनों युवा सदस्यों ने भरोषा दिलाया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखे, आगे भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons