LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बेंगाबाद के मोटरपार्टस दुकान में घुसा आर्टिगा वाहन, दुकान क्षतिग्रस्त होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों भड़के, माहौल शांत कराने आएं सीओ का किया धुनाई

कई दुकान टूटे, तो कई हुए जख्मी

50 बाइक जब्त, छह गिरफ्तार

गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके में रविवार की सुबह पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी विवाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेंगाबाद अंचलाधिकारी के के मरांडी की पिटाई कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई से अंचलाधिकारी मरांडी भी जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी कमेलश पासवान भी पोलिस बलो के साथ घटनास्थल पहुंचे। और किसी तरह ग्रामीणों से अंचलाधिकारी को मुक्त कराया। रविवार की सुबह एक तरफ जहां लोग झंडोतोलन की तैयारी कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बेंगाबाद थाना के भोजदाहा कर्णपुरा मोड में सुबह करीब आठ बजे गिरिडीह से देवघर जा रहे एक अर्टिगा गाड़ी मोटर पार्ट्स के दुकान में घुस गया।

अर्टिगा गाड़ी के दुकान में घुसते ही मोटर पार्ट्स के दुकान में गाड़ी बना रहे दो ग्रामीणों को चोट लगा। इसके बाद ही मामला हिसंक हुआ। और घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। और अर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर को बंधक बना लिया। जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी मरांडी भी घटनास्थल पहुंचे। और आक्रोशित ग्रमीणों के समझाते हुए सड़क जाम हटाने को कहा। लेकिन ग्रामीण बगैर मुआवजा के हटने को तैयार नही थे। इस दौरान जब अंचलाधिकारी के. के मरांडी ने ड्राइवर को मुक्त कराने का प्रयास किया। इसी के बाद ग्रामीणों का गुसा भड़क उठा। और आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी मरांडी की पिटाई कर दिया।

जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। वही घटना के दूसरे दिन सोमवार को बेंगाबाद थाना में 42 आरोपियों को नामजद अभियुक्त तो दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि छह लोगो की गिरफ्तारी हुई है। और 50 से अधिक दो पहिया वाहन जब्त किए गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons