महिला के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
मंगलवार को रास्ते में ट्रक चालक ने की थी छेड़खानी
गिरिडीह। महिला के साथ छेड़खानी करने वाले युवक गिरिडीह जिला अन्तर्गत बेंगाबाद थाना निवासी तारकेश्वर यादव पिता शालिग्राम महतो 35 वर्षीय को तिसरी थाना कांड संख्या 14/20 और धारा 341, 323, 554 भादवी के तहत बुधवार को जेल भेज दिया गया है। तिसरी पुलिस ने तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत गुमगी पंचायत के इंगो गाव के समीप एक कम्पनी का सर्फ लदा ट्रक जेएच11एबी 3488 महिंद्रा फ्यूरो 10 के चालक ने वाहन गांवां गिरिडीह मुख्य मार्ग पर खड़ा करके रास्ते मंे जा रही महिला को मंगलवार सुबह समय करीब 9 बजे छेड़ा। घटना की सूचना पाकर तिसरी थाना के सब इंस्पेक्टर बेले उरांव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुच कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को भी जब्त कर तिसरी थाना ले आये थे। इधर थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा किसी भी महिला के साथ गलत व्यवहार करने वाले दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।