जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी की धरती पर होगा अध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का पदार्पण
- 15 से 23 जून तक बहायेंगे भक्ति की बयार, सैंकड़ों की संख्या में भक्त होंगे शामिल
- कार्यक्रम को लेकर बनायेंगे जायेंगे भव्य पंडाल
गिरिडीह। जैनियों के विश्व प्रसिद्ध अति पावन और प्राचीन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी में आगामी 15 जून को विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का आगमण होने वाला है। वे 15 जून से मधुवन के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और रामकथा उद्घोषण करेंगे। जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों के पावन समाधि स्थल मघुवन की धरती पर 15 जून से 23 जून तक आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आध्यत्मिक गुरु मोरारी बापू सनातानियों के बीच हिन्दूत्व का बयार बहायेंगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सनातानी शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर रामकथा समिति के द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ मकर संक्रांति मेला मैदान में जारे शोर से तैयारी शुरू की जा रही है। आयोजन स्थल पर न सिर्फ भव्य पंडाल बनाये जायेंगे। बल्कि कार्यक्रम में आने वाले सैंकड़ों भक्तों के लिए प्रसाद व भोजन की भी व्यवस्था की जायेगी।