इनर व्हील क्लब ने एंबुलेंस चालकों के बीच किया टी शर्ट, चना, गुड़ व आम
- गर्मी को देखते हुए क्लब की सदस्यों ने की पहल
गिरिडीह। भीषण गर्मी को देखते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा 6 एंबुलेंस ड्राइवर को इनरव्हील लोगो प्रिंट किया हुआ टी शर्ट, चना, गुड़ एवं आम का वितरण किया गया। मौके पर क्लब के फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तरवे, सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया, ट्रेजर राखी झुनझुनवाला, आइसो स्मृति आनंद, रीता सहाय, रश्मि गुप्ता, तनूजा भूषण सहित अन्य सदस्या उपस्थित थे।
इस दौरान क्लब की पदाधिकारियों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। ऐसे मुश्किल घड़ी में एम्बुलेंस के चालक दिन हो या रात हमारी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, बीमार पड़ने पर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाते हैं। ऐसे में इन्हें भी सहयोग की आवश्यकता है। कहा क्लब की ओर से एम्बुलेंस चालकों को टी शर्ट देने के साथ ही गर्मी में राहत के लिए चना, गुड़ एवं आम दिया गया है।