LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण का कार्य हुआ शुरू

  • समिति ने लोगों से की सहयोग की अपील

गिरिडीह। मुफस्सिल क्षेत्र के हिरनपुर राणा टोला में मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन के साथ बजरंगबली मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया गया। मौके पर पुजारी निवास मिश्रा ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना किया और नारियल फोड़कर भूमि पूजन और मंदिर निर्माण कार्य में जुट गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सबसे सहयोग की विनती की और यथाशीघ्र मंदिर निर्माण में जोर देने को कहा।

मौके पर ग्रामीण महावीर राणा और दिलीप राणा ने कहा कि इस स्थान पर बरसों पूर्व खुले आसमान के नीचे भगवान बजरंगबली की एक प्रतिमा थी। अब छत बनाकर नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसमें तमाम ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहेगा।

मंदिर निर्माण कार्य और प्रतिमा स्थापित करने में मुख्य रूप से दिलीप राणा, अंकित सहाय, सुरेंद्र शर्मा, संतोष राना, अजय शर्मा, तुलसी शर्मा, नरेश शर्मा, बैजनाथ राणा, राजकुमार राणा, परमेश्वर शर्मा, महावीर राणा, सोनू राणा सहित अन्य ग्रामीण सहयोग कर रहे है।

Please follow and like us:
Hide Buttons