LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी में जंगली हाथियों के दल ने तीन गांवो में बोला धावा, किया नुकसान

गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के मधगोपाली के घुटवाली और नावाटांड में जंगली हाथियों के दल ने खूब कोहराम मचाया। तो नगलो गांव में ही इसी हाथियों के दल ने घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ कई ग्रामीणों के घर में रखे अनाज भी खा गए। हाथिलांे के दल ने देर रात सबसे पहले नावाटांड गांव निवासी शिवा सिंघ के घर धावा बोला। और घर को क्षतिग्रस्त करने के बाद शिवा सिंघ के घर पर रखे चावल को नुकसान कर दिया। जबकि नगलो गांव में ही देर रात हाथियों ने धावा बोलते हुए कैली देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। तो घर पर रखे सारा अनाज खा गए। बुधवार की देर रात हाथियों के दल द्वारा किए गए नुकसान की जानकारी मिलने के बाद दुसरे दिन गुरुवार की दोपहर आजसू के मोहन महतो पहुंचे। और ग्रामीणों को हुए नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान आजसू नेता ने डुमरी बीडिओ सोमनाथ बंकिरा और वन प्रमंडल के पदाधिकारियों को मधगोपाली के गांवो में हाथियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान की जानकारी दिया। ग्रामीणों को हुए नुकसान की जानकारी लेने के बाद आजसू नेता ने भरोषा दिलाया कि ग्रामीणों को उनके नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons