LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को मिली दो बच्चियां

  • पुछताछ में बताया कि घर में झगड़ा होने के कारण भाग कर आ गई स्टेशन
  • रेलवे पुलिस ने दोनों बच्चियों को किया चाइल्ड केयर के हवाले किया

कोडरमा। कोडरमा निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में उ.नि. रोहित प्रताप सिंह, आरक्षी मुंद्रिका कुमार, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व अन्य बल सदस्य कोडरमा स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 के पूर्वी छोर पर ब्रिज के नीचे दो बच्ची सोती हुई दिखाई दी। संदेह होने पर उन्हें जगा कर उनसे पूछताछ किया गया तो उनमें से एक ने अपना नाम भुटकी उम्र 12 वर्ष पिता तिन्ना और दूसरी बच्ची अपना नाम सुकरी उम्र 12 वर्ष पिता फिरोज पता दोनों ग्राम व थाना गोमो जिला धनबाद का रहने वाला बताया। उसने बताया कि घरवालों से लड़ाई झगड़ा होने की वजह से वह घर पर बिना किसी को बताए स्टेशन पर आ गई है।
जिसके बाद महिला आरक्षी की मदद से रेस्क्यू कर उन दोनों बच्चियों को रे.सु.ब. पोस्ट कोडरमा पर लाया गया। उनके उपस्थापन हेतु चाइल्ड केयर कोडरमा को कॉल कर बुलाया गया। चाइल्ड केयर सदस्य पिंकी देवी व अन्य सदस्य मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई कर दोनों बच्चियों को सही सलामत सोंप दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons