बिरनी के बाराडीह में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान
- रात के एक बजे वन विभाग के कर्मियों ने गांव पहुंचकर हाथियों को खदेड़ा
गिरिडीह। जिले के बिरनी और सरिया प्रखंड के इलाके में जंगली हाथियों के द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। गुरुवार की रात लगभग करीब 10.30 बजे बिरनी प्रखण्ड बाराडीह पंचायत अंतर्गत ग्रामझरखी टोला पुरानीझरखी में हाथियों ने काफी उत्पात मचाया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने रात के एक बजे मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। हालांकि इस बीच जंगली हाथियों ने कई स्थानीय लोगों की संपत्ति को नुकसान पहंुचा चुके थे।
इस दौरान हाथियों के झुंड ने पुरानीझरखी के रहने वाले राजेश विश्वकर्मा का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे उन्हें करीब 50 हजार का नूकसान हुआ है। वहीं दशरथ महतो व प्रसादी राणा का खलियान में रखे धान को पूरी तरह से चट कर गये। जिससे उन्हें करीब 40 हजार का नूकसान हुआ। दूसरी ओर भागवत महतो, भोला विश्वकर्मा, बलदेव विश्वकर्मा, टहल विश्वकर्मा, बीरबल महतो का चहारदीवारी तोड़कर बारी में घुसकर आलू और बैंगन के फसल को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने सब्जियों की कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक राशि का नुकसान बताया। हाथियों के झुंड ने इस क्रम में गोवर्धन विश्वकर्मा के खलियान में रखे धान खा गया और उसके घर का दीवाल तोड़कर अंदर घुसते हुए सिलाई मशीन तोड़ दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता रामकृष्ण वर्मा ने बताया कि हाथियों की संख्या 40 से अधिक थी। इस दौरान उन्होंने विभाग से किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की। वहीं मौके पर उपस्थित फॉरेस्ट विभाग के कर्मी ने हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।