भूमाफियाओं से जमीन बचाने ग्रामीणों ने बनाया मंदिर, की पूजा
गिरिडीह। सदर प्रखंड के चैताडीह स्थित कमरशाली में विवादास्पद सीसीएल की जमीन पर शिव मंदिर का निर्माण कर गुरुवार को ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की। मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी राम नारायण चैधरी, पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, अंचलाधिकारी रविभूषण सदलबल मौके पर पहुंचे। इसी क्रम में भाजपा नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान भी मौके पर पहुंचे।
जिप उपाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
जिप उपाध्यक्ष के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों का धैर्य टूट गया और दोनों ओर से आरोप लगाए जाने लगे। इस दौरान जिप उपाध्यक्ष ने एक ग्रामीण को खरीखोटी सुना दी। जिसके बाद ग्रामीण सूरज राय, सुनील राय, मनोहर राम, अनिल राम समेत अन्य ने जिप उपाध्यक्ष पर फर्जी कागज बनाकर उक्त जमीन को भूमाफिया नागेश्वर दास, सोनू मियां, सब्बर मियां आदि को बेच देने का आरोप लगाया। इधर अपने प्रति ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी।
एक युवक को लिया हिरासत में
इधर अंचलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो सभी अधिकारी स्थल से रवाना हो गए। लेकिन किसी अनहोनी से निबटने के लिए पुलिस ने कुछ जवानों को उक्त स्थल पर छोड़ दिया। पुलिस ने मामले की विडियो रिकार्डिंग कर रहे एक युवक को हिरासत में भी लिया और थाना ले गई।
आरोप बेबुनियाद
इधर मामले पर जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान का कहना था कि सभी ग्रामीण नशे में थे। उनका उक्त जमीन से कोई सरोकार नहीं है। अगर कोई उनपर झूठे आरोप लगाता है तो उसके खिलाफ अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
महिलाओं ने की पूजा
मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन सीसीएल का है। जिसे भाजपा नेता के सहयोग से इलाके के भूमाफिया कब्जा करने के प्रयास में है। जमीन को माफियाओं से बचाने के लिए ग्रामीणों ने शिव मंदिर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। कार्य काफी पहले से शुुरु किया गया है। पुलिस के हटने के बाद महिलाओं ने निर्माणाधीन मंदिर में पूजा अर्चना की।