LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नक्सल प्रभावित पर्वतपुर गांव पहुंची गिरिडीह सीआरपीएफ की बटालियन, ग्रामीणांे के बीच किया समानों का वितरण

गिरिडीहः
सिविक एक्शन प्रोगाम के तहत गिरिडीह सीआरपीएफ की सांतवी बटालियन मंगलवार को पर्वतपुर समेत आसपास के गांव पहुंची। बटालियन के कमांडेट भारत भूषण जखमोला के नेत्तृव मंे सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ ने पर्वतपुर गांव समेत कई ग्रामीणों के बीच उनकी जरुरत के अनुसार समानों का वितरण किया। कमांडेट के नेत्तृव मंे ही ग्रामीणों के बीच कंबल, लुंगी, साड़ी, मच्छर से बचाव को लेकर मच्छरदानी और खेल-कूद को लेकर फुटबाॅल का वितरण किया। सीआरपीएफ के इन समानों को लेने के लिए इन गांवो के युवाओ के साथ पुरुष और महिलाआंे समेत युवतियां भी वहां पहुंची थी। ग्रामीणों ने अपनी जरुरत के समानों को लेकर दिलचस्पी भी दिखाई पड़ा। हालांकि इस दौरान कई ग्रामीणों ने कपड़ो समेत कई और महत्पूर्ण समानों का मांग किया। तो कमांडेट जखमोला ने ग्रामीणों को भरोषा दिलाया कि जल्द ही सीआरपीएफ उनके जरुरत को देखते हुए कपड़ो का भी वितरण करेगी।

मौके पर कमांडेट ने नक्सल प्रभावित इन गांवो के ग्रामीणों को भरोषा दिलाया कि एक-एक ग्रामीणों के साथ सीआरपीएफ सहयोग के लिए मौजूद है। कोई उन्हें भटकाना चाहे, तो वैसे लोगों की जानकारी भी दे। जिसे वैसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा सके। कमांडेट ने कहा कि कुछ युवा समाज से भटक चुके है। वैसों को दुबारा समाज से जोड़ना जरुरी है। क्योंकि भटके युवाओं का फायदा समाज और देश के दुश्मन उठा रहे है। जबकि सरकार हर वैसे इलाके में स्कूल खोलना चाहती है जहां बच्चों ने कभी स्कूल नहीं देखा। बिजली पहुंचाना चाहती है जहां के लोग अब भी अंधेरे पर रहते है। ऐसे में सरकार के इस प्रयास को सीआरपीएफ पूरा करेगी। पिछडे़ क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए सीआरपीएफ डटी हुई है। इस दौरान सिविक एक्शन प्रोग्राम में बटालियन के एमओ डा. उत्कृष कुमार, सहायक कमांडेट सतीश कुमार समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons