नम्बर बदलकर चल रहा वाहन जब्त, दो अभियुक्त गिरफ्तार
- गिरिडीह के रहने वाले है दोनों अपराधी
कोडरमा। कोडरमा थाना में शनिवार को डीएसपी संजीव कुमार सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि कांड सं0 36/22 धारा 379 भादवि वादी मिथलेश कुमार पिता उमेश कसेरा जलवाबाद, थाना व जिला कोडरमा का पिकअप 09 फरवरी की रात्रि नगरखारा हनुमान मंदिर के आगे अनिल कसेरा बक्सा दुकान के सामने से वाहन सं०-जेएच12एफ-4507 की चोरी अज्ञात चोर द्वारा कर ली गई थी।
घटना को लेकर एसपी कोडरमा के दिशानिर्देश पर टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा कांड उद्दभेदन के दौरान शुक्रवार की रात्रि बेकोबार नदी पुल के पास से कांड में चोरी गई पिकअप वाहन सं0-जेएच12एफ 4507 बदला हुआ नम्बर आरजे02जीए 9881 को बरामद कर रंगे हाथ अभियुक्त ताजुद्दीन अंसारी उम्र 24 वर्ष पिता पप्पु अंसारी सा० शबाना रोड, गद्दी मुहल्ला,व मो० सोएब उम्र 20 वर्ष पिता मो० मकसुद सा० कुरेशी मुहल्ला थाना नगर थाना गिरिडीह जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने अपने बयान में स्वीकार करते हुए अपना सहयोगी गिरिडीह के एवं अंतरराज्यीय का होना बताया है। बरामद बोलेरो पिकअप वाहन का नम्बर जेएच12एफ 4507 के स्थान पर आरजे02जीए 9881 नम्बर लगाकर चलाया जा रहा था।
छापेमारी दल मे थाना प्रभारी इन्दुभूषण कुमार, पुअनि सुमित साव, तुरन टोपनो, आरक्षी रिशु कुमार एवं अन्य आरक्षी शामिल थे।