प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच बांटा गया तिरंगा
- हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का किया गया अहवान
गिरिडीह। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिसरी ब्लॉक सभागार में बीडीओ संतोष प्रजापति व सीओ असीम बाड़ा के नेतृत्व में मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियांे के बीच बारह हजार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किया गया। बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि अमृत उत्सव के अवसर में 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर ब्लॉक में निःशुल्क ध्वज तिरंगा दिया गया जो आज सभी पंचायत के मुखिया व प्रतिनिधि के बीच वितरण किया गया। जिसे 15 अगस्त तक हर घर, दुकान, चौक चौराह पर तिरंगा लगाना है।
थानसिंहडीह के मुखिया प्रतिनिधि मदन यादव ने कहा कि 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्टीय ध्वज तिरंगा झंडा मिला है जो 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाया जाएगा। 15 अगस्त तक हर दुकानदार और घरों से अपील है कि वो हर हाल में राष्टीय ध्वज तिरंगा फहराए।
मौके पर तिसरी मुखिया किशोरी साव, सिंघो मुखिया मो. हासिमउद्दीन, मोहन मरांडी, लोकाइ मुखिया प्रतिनिधि तालों सोरेन, पंचायत समिति लालू यादव आदि मौजूद थे।