LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ओपन कास्ट खदान के प्रबंधक के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

  • हत्या और लूट के भी कई घटनाओं में रहे है संलिप्त

गिरिडीह। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सीसीएल के खदान प्रबंधक गौरव के साथ मारपीट के आरोप में दो शातिर अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में पचम्बा थाना इलाके के करहरबारी गांव निवासी मुकेश राय और धीरज रवानी शामिल है। बुधवार की देर रात मिले सफलता के दूसरे दिन गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम ने जानकारी देते हुए बताया की मुकेश राय और धीरज रवानी ने मिलकर बीते 9 अगस्त को ओपनकास्ट कोयला खदान में सीसीएल के खदान प्रबंधक गौरव के साथ उस वक्त मारपीट किया था। जब खदान प्रबंधक कोयला चोरों की खोज में खदान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इन दोनों अपराधियो ने अपने गैंग के करीब 15 साथियों के मिलकर गौरव के साथ मारपीट की थी।

प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ अनिल ने बताया की दोनों अपराधी मिलकर कई घटना को अंजाम दे चुके है। जिसमे हत्या और लूट की घटना भी शामिल है। जबकि ओपन कास्ट कोयला खदान में हाल के दिनों में अब तक जितने लूट या मारपीट की घटना हुई है। उन सबों में मुकेश राय और धीरज रवानी का हाथ रहा है। हालांकि कबरीबाद कोयला खदान के सुरक्षा कर्मियो के साथ हुए मारपीट की घटना में इन दोनों अपराधियो के हाथ होने से इंकार करते हुए बताया कि उस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियांे की पहचान पुलिस कर चुकी है। लिहाजा, जल्द ही कबरीबाद खदान के घटना के अपराधी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons