तिसरी पुलिस ने माइका लोड ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक गिरफ्तार, पूछताछ में कुछ नहीं हुआ हासिल तो भेजा जेल
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी इलाके में माइका कारोबार पूरी तरह से ठप है। तो शनिवार को ही तिसरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माइका लोड ट्रैक्टर जब्त करने के साथ उसके चालक पिंटू यादव को भी दबोचा। और तिसरी पुलिस अब चालक पिंटू यादव से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी हुई है कि वो माइका कहां से लेकर आ रहा था। फिलहाल चालक से पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। लेकिन गांवा और तिसरी के हजारांे मजदूरों के पेट पालने वाले इस रोजगार के ठप होने से दोनों थाना क्षेत्र के मजदूरों में आक्रोश है। गांवा-तिसरी के सिर्फ मजदूर ही क्यों, अब तो दोनों इलाके ढिबरा से जुड़े बड़े कारोबारी भी हेमंत सरकार के प्रति नाराज दिख रहे है। क्योंकि शनिवार को जब माइका लोड ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ चालक को दबोचा गया। तो यह भी बात स्पस्ट हो गया कि ढिबरा से जुड़े छोटे स्तर के कारोबारी अब भी इन इलाकों से ढिबरा का उठाव कर उसे निर्यात कर रहे है। इधर गिरफ्तार चालक पिंटू यादव से कुछ खास इनपुट नहीं मिलने के बाद शनिवार की शाम उसे जेल भेज दिया गया। लेकिन माइका लोड गाड़ी को जब्त करने के बाद तिसरी पुलिस और अलर्ट हो चुकी है। और माना जा रहा है कि माइका के खिलाफ अवैध कारोबार को लेकर कार्रवाई जारी रख सकती है।