अवैध उत्खन्न के खिलाफ शनिवार को गिरिडीह में चला खास अभियान, बालू, पत्थर और माइका लोड 36 गाड़ी जब्त
गिरिडीहः
अवैध उत्खन्न के खिलाफ शनिवार को गिरिडीह में खास अभियान चला। सदर एसडीएम विशालदीप खलखो के नेत्तृव में डीएमओ सतीश नायक, एसडीपीओ अनिल सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ कई ठिकानों में छापेमारी किया। और बालू, पत्थर और माइका समेत स्टोन बोल्डर और स्टोन चिप्स से लोड 36 मालवाहक वाहनों को जब्त किया। एसडीएम के निर्देश पर ही डीएमओ अब जब्त वाहनों के मालिकों और खनिजों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए है। अलग-अलग थानों में केस दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। वैसे अवैध उत्खन्न के खिलाफ शनिवार को हुए कार्रवाई की शुरुआत जिला मुख्यालय के शहरी और ग्रामीण इलाकों के नदी घाटों से हुआ। सुबह ही एसडीएम और डीएमओ, एसडीपीओ ने जिला मुख्यालय के कई घाटों में लोड हो रहे बालू से भरे आठ टैक्ट्ररों को जब्त किया। वैसे मजेदार बात तो यह रहा कि इस बार की छापेमारी के दौरान चालकों को बालू लोड टैक्ट्रर लेकर भागने का मौका नहीं मिला। और आठ ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए। इसी तरह धनवार के खोरीमहुआ इलाके में ही डीएमओ ने कार्रवाई के दौरान धनवार के घाटों से भी बालू लोड सात ट्रैक्टर को जब्त किया गया। तो गुप्त सूचना के आधार पर स्टेान चिप्स से लोड एक ट्रक और स्टोन बोल्डर से लोड चार हाईवा को जब्त किया गया। जबकि इसी कार्रवाई के दौरान खोरीमहुआ के इलाके से माइका लोड एक और वाहन को जब्त किया गया। जबकि सरिया और बगोदर के इलाके में छापेमारी कर डीएमओ और दोनो ंथानों की पुलिस ने बालू लोड छह ट्रैक्टर को जब्त किया। वहीं डुमरी में ही पुलिस के सहयोग से नौ ट्रैक्टर को जब्त किया गया।