LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

राईस मिल कर्मी की मौत मामले में हुए पथराव की घटना के तीसरे दिन भाकपा माले पर फूटा गिरिडीह विधायक का गुस्सा

माले नेताओं के उकसावे के कारण शहर में युवाओं ने किया पुलिस और प्रशासन पर पथरावः सोनू

ऐसी घटना के बाद प्रशासन तुंरत कमेटी गठन कर मामले को सुलझाएंः संजय सिंह

गिरिडीहः
झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के जन्मदिवस को मंगलवार को गिरिडीह झामुमो ने धूमधाम से मनाया। पार्टी कार्यालय में जहां केक काटकर शिबू सोरेन को बधाई दिया गया। तो कार्यकर्ताओं के बीच केक का वितरण भी किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने हेमंत सरकार के कार्यकाल को एक प्रगतिशील सरकार बताया। तो सरकार के कामों को उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस और राजद के सहयोग से चल रही हेमंत सरकार के कार्य से जनता खुश है। प्रेसवार्ता के दौरान सदर विधायक सोनू और अध्यक्ष संजय सिंह ने मुंद्रा राईस मिल के कर्मी सद्दाम के संदिग्ध मौत के मामले में एक तरफ राईस मिल संचालक को असंवेदशील बताया। तो बगैर नाम लिए विधायक सोनू ने भाकपा माले पर भी जमकर बरसे। विधायक और अध्यक्ष ने पुलिस पर पथराव के 13 आरोपी युवकों के जेल जाने का जिम्मेवार सीधे तौर पर भाकपा माले को ठहराते हुए कहा कि फैक्ट्री में मजदूरों के मौत पर भाकपा माले की राजनीति स्वार्थ भरी रहती है। सदर विधायक ने कहा कि मुंद्रा राईस मिल ने सद्दाम आलम के मौत मामले में लापरवाही तो किया ही साथ ही अपना असंवेदशनील रवैया भी दिखाया। यह उचित नहीं, ऐसे में राईस मिल मालिकों को संवेदनशील होना पड़ेगा। क्योंकि राईस मिल मालिक के असंवदेनशील रवैये ने भाकपा माले को स्वास्र्थ भरी राजनीति का पूरा मौका दिया। जिसके कारण युवाओं ने प्रशासन और पुलिस पर पथराव किया। तो 13 युवकों को जेल तक जाना पड़ा।
विधायक ने इस दौरान भाकपा माले के नेताओं को आड़े हाथ लेेते हुए कहा कि मजदूरों के लाश पर माले की ऐसी ओछी राजनीति के कारण ही ऐसी छोटी घटनाओं होती है और शहर बदनाम होता है। प्रेसवार्ता के माध्यम से ही विधायक ने माले नेताओं को जिले में स्वार्थ की राजनीतिक बंद करने का सुझाव देते हुए कड़ा प्रहार किया। और कहा कि ऐसे मामले निपटाने के लिए प्रशासन सजग है। माले को बेवजह किसी फैक्ट्री कर्मी के मौत मामले में हस्तक्षेप करने की क्या जरुरत है तो झामुमो अध्यक्ष ने भी प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी घटना होने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम स्तर पर कमेटी का तुंरत गठन कर निष्पादन होना चाहिए। किसी राजनीतिक दल को आंदोलन और मामला भड़काने का कोई मौका नहीं देना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि हर फैक्ट्री मालिकों को सुरक्षा देना प्रशासन की जिम्मेवारी है। लेकिन फैक्ट्री मालिकों को संवेदनशील बनना होगा। इस दौरान प्रेसवार्ता में पार्टी के नेता अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अख्तर, अभय सिंह, दिलीप रजक, कुमार गौरव, मो. तौरिक समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons