LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने रविवार को भी देर शाम तक किया कार्य

  • कहा सोमवार से अधिक संख्या में नामांकन होने की संभावना
  • 300 से अधिक लोगों पर की गई 107 की कार्रवाई

कोडरमा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के मद्देनजर पंचायत समिति सदस्य पद के अनुमंडल कार्यालय में करीब 202 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया है और 41 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल दिन सोमवार से काफी संख्या मंे पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी व उनकी टीम द्वारा रविवार के दिन भी देर शाम तक कार्य करते रहें। अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों की सुविधा के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। कहा कि अक्सर देखा जाता है कि चुनावी कार्यों में विलंब हो जाता है, देर रात तक बैठना पड़ता है, उस कार्य को और सुगम और आसान बनाने के लिए बचे हुए कार्यों को पूरा कर लिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए थाना से प्राप्त सभी आवेदनों पर विचार करते हुए करीब 300 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। सभी थाना से प्राप्त रिपोर्ट में सर्वाधिक डोमचांच से 47 पर अनुशामक जबकि मरकचो में 36 व सतगावां में 31 लोगों पर कार्रवाई की गई है। सभी को बांड भरने हेतु अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था व आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से पेश आएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons