LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के सरिया वन प्रक्षेत्र की टीम कुंए से नन्हे हाथी को निकालने में रही सफल

18 घंटे के कड़े प्रयास से मिली सफलता

गिरिडीहः
करीब 18 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गिरिडीह के सरिया वन प्रक्षेत्र की टीम सरिया के नीमाटांड गांव के कुंए से जंगली हाथी के बच्चे को सुरक्षित निकालने में सफल रही। कुंए से हाथी के इस बच्चे के निकलने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत का सांस लिया। तो ग्रामीण भी खुशी से फूले नहीं समाएं। कुंए से निकलने के साथ ही हाथी का नन्हा बच्चा ग्रामीणों की भीड़ देखकर जब इधर-उधर भागना शुरु किया। तो ग्रामीणों में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सरिया थाना पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया। तो सरिया वन प्रक्षेत्र के रेंजर अभय सिन्हा ने टीम के कर्मियों के सहयोग से बच्चे को अपने पास सुरक्षित रखे हुए है। और उसका प्राथमिक इलाज करा रहे है। रेंजर के अनुसार सरिया में मूषलाधार बारिश खत्म होने के बाद हाथी के इस बच्चे को उसके झुंड में वापस भेज दिया जाएगा। लेकिन जंगली हाथियों के 22 सदस्यी दल में शामिल हाथी के इस नन्हें बच्चे को कुंए से निकालना आसान नहीं था। लिहाजा, सरिया रेंजर के सुझाव पर कुंए के चारों तरफ तीन जेसीबी मशीन से लगातार छह घंटे तक मिट्टी काटकर कुंए और जमीन के हिस्से को समतल किया गया। तीनों मशीनों से जब जमीन को कुंए की गहराई के बराकर काटकर समतल किया गया। तो हाथियों के दल का नन्हा हाथी खुद को कुंए से किसी प्रकार निकलने में सफल रहा। इधर सरिया वन विभाग टीम के इस प्रयास की सराहना फिलहाल ग्रामीणों द्वारा खूब किया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो सरिया वन प्रक्षेत्र की टीम अगर लगातार रेस्कूय आॅपरेशन नहीं चलाती। तो कुंए से बच्चे को निकालना संभव नहीं था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons