LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

वाह रे मोदी तेरा खेल, दो सौ रूपया सरसों तेल

बढ़ती महंगाई खिलाफ माकपा का विरोध प्रदर्शन जारी

कोडरमा। बढ़ती महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं में संकट, बेरोजगारी, छंटनी, वेतन कटौती, पेट्रोल- डीजल, गैस और सरसो तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की देशव्यापी विरोध पखवाड़ा गांव चलो अभियान के तहत सोमवार को ग्राम करहरिया, मेघातरी में माकपा कार्यकर्ताओं ने अक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, पेट्रोल डीजल रसोई गैस मे भारी मूल्य वृद्धि वापस लो, वाह रे मोदी तेरा खेल 200 रुपये सरसों तेल, मोदी सरकार हाय हाय आदि नारे लगाए। माकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से सरकार पेट्रोल-डीजल व गैस के बढ़े दाम वापस लेने, बढ़ती महंगाई पर रोक, खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतें कम करने, बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंद को मुफ्त राशन देने, गैर आयकर दाता सभी परिवारों को 75 सौ रूपए प्रति माह आर्थिक सहायता, राशन में दाल, चीनी, तेल आदि सभी आवश्यक चीजें शामिल करने, सभी को राशन किट देने, कोरोना से हुई मौत पर परिवारों को चार लाख मुआवजा देने और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग की।

कॉरपोरेट परस्त आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई

इस दौरान माकपा राज्य सचिवमण्डल सदस्य संजय पासवान ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को गरीब व जनविरोधी करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई तेजी से बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल रसोई गैस के मूल्यों में भी भारी वृद्धि से जनता पर महंगाई का भारी बोझ डाल दिया गया है । सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि बेड, ऑक्सीजन, दवा नहीं मिलने के कारण कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान चली गई। लॉकडाउन के दौरान अमीर और अमीर हो गए, वहीं मिडिल क्लास और गरीब तबके का बुरा हाल हो गया। देश में बढ़ रहे रोजी रोटी के संकट ने गरीबों को भारी परेशानियों में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उपरोक्त मुद्दों पर शीघ्र कदम उठाकर जनता को राहत नहीं पहुंचाएगी तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जनता को लामबंद कर आंदोलन को और तेज करेगी। अध्यक्षता भीखारी तुरी व संचालन ग्यासुद्दीन अंसारी ने किया।

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में कन्हाई सिंह, गणेश तुरी, रामस्वरूप रजवार, अर्जुन सिंह, कारू सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, प्रयाग सिंह, टेकलाल दास, प्रयाग सिंह, मनोज सिंह, लक्ष्मण सिंह, विशेश्वर सिंह, टिंकु सिंह, विजय सिंह, भुनेश्वर सिंह, झमिया देवी, पार्वती देवी, बसंती देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons