मिठाई दुकानदार के घर चोरी, 23 हजार नगद सहित हजारों के जेवरात गायब
- काली पूजा के मेला में लगाया था मिठाई का दुकान, घर में नही था कोई
गिरिडीह। तिसरी थाना के खिजुरी गांव में ब्रह्मदेव गुप्ता के घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरो ने 23 हजार नगद सहित हजारों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ब्रह्मदेव गुप्ता अपने परिवार के साथ काली मंदिर में लगे मेला में मिठाई की दुकान लगाया था। मेला में ब्रह्मदेव गुप्ता अपने पत्नी व बच्चो के साथ दुकानदारी करने व मेला में आयोजित आर्केस्ट्रा देखने के लिये रूक गया था। सुबह जब घर आया तो देखा कि घर के पिछले हिस्से में कच्चा दीवाल में बड़ा सा हॉल किया हुआ है। संभवतः चोर इसी से अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजमा देकर चलते बने। इधर मामले की सूचना मिलने के बाद तिसरी पुलिस घटना स्थल पहुँची और जांच में जुट गई।
Please follow and like us: