LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमीन पर दंबगों के कब्जे को हटाने के लिए जारी भूमिहीनों के धरना को माले का समर्थन

कहा भूमिहिनों को नही मिला न्याय तो करेंगे उग्र आंदोलन

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड कार्यालय के समक्ष पर्चा की जमीन पर दबंगो का कब्जा हटाने एवं पर्चा धारी भुमि हीन मेहतर परिवार को दखल के लिए चल रहे अनिश्चित कालीन धरना को सोमवार को माले ने भी समर्थन दिया। इस मौके पर भाकपा माले के विधानसभा नेता अशोक पासवान, ऐपवा नेत्री मीना दास, जिला कमिटी सदस्य विजेय पांडेय, इंकलाबी नोजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष असगर अली, इनोस जिला कमिटि सदस्य जीतू शर्मा, इनोस प्रखण्ड अध्यक्ष ललन यादव, मो0 राजा, अनिल यादव, राजेश दास, बिनोद वर्मा एंव भगत सिंह आदि कार्यक्रर्ताओं ने धरना में शामिल होकर मांग पुरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

विधायक का प्राप्त है संरक्षण

माले नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा इन भूमिहीन परिवारों को 30 साल पूर्व पर्चा की जमीन दिया गया था। लेकिन आज तक उक्त जमीन पर भूमिहीन परिवर को दबंगो द्वारा दखल नही करने दिया गया। जिसकी लिखित सूचना अंचल अधिकारी जमुआ थाना प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी उपायुक्त को दिया गया है, फिर भी कोई सुनवाई नही हुई। कहा कि दबंगो द्वारा लगातार उक्त जमीन को कब्जा करने की कोशीश कि जा रही है, जिसे जमुआ विधयाक केदार हजरा का संरक्षण प्राप्त है। भाकपा माले मांग करती है दबंगो के ऊपर करवाई करते हुऐ भूमिहीन परिवार को उक्त जमीन पर दखल दिलाया जाये अन्यथा भाकपा माले उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons