सीबीएसई के 10वी की परीक्षा में गिरिडीह के सलूजा गोल्ड स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन रहा दमदार, अयान आलम बने स्कूल टॉपर
गिरिडीहः
सीबीएसई के 10वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी हुआ। गिरिडीह के नामचीन सलूजा गोल्ड स्कूल के छात्रों के परीक्षा परिणाम ने उन्हें और उनके अभिभावकों को उत्साहित कर दिया। सलूजा गोल्ड स्कूल के 10वीं की परीक्षा परिणाम में सबसे दमदार प्रदर्शन मो. अयान आलम ने किया। अयान आलम स्कूल टॉपर बनते हुए 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किया।
लिहाजा, स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा और प्राचार्य नीता दास ने अयान आलम को गिफ्ट देकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं दुसरे स्थान पर क्षितिज सिन्हा को 95. अंक हासिल हुआ।
जबकि तीसरे स्थान पर साईजैसी आर्या ने 94 अंक हासिल की। तो एंजल खोवाला 93.6 अंक हासिल कर स्कूल में चाौथे स्थान पर रही। इसी तरह वंशिका सोंथालिया 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवे स्थान पर रही।
इधर स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि छात्रों की सफलता पर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। क्योंकि स्कूल प्रबंधन को भी उम्मीद था कि जिस तरह से छात्रों ने इस बार मेहनत किया। उसका परिणाम दिखेगा। और वो इस बार नजर आया। लिहाजा, निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि स्कूल टॉपर से लेकर अन्य छात्रों को बधाई दिया।