टोल प्लाजा से चोरी हुए ट्रक को गिरिडीह पुलिस ने जहानाबाद से किया बरामद
- एक चार पहिया वाहन के साथ अपराधी भी हुआ गिरफ्तार
गिरिडीह। डुमरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के जहानाबाद से बरामद करने में सफल रही। जबकि ट्रक की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक अपराधी को भी जहानाबाद से दबोचा गया। वहीं पुलिस इस अपराधी के पास से एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है। इसी चार पहिया वाहन से गिरफ्तार अपराधी ने डुमरी के कुलगों टोल प्लाजा से 29 जून को चोरी किया था। चोरी के बाद ट्रक को जहानाबाद ले गया था।
इधर डुमरी पुलिस को मिले सफलता पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया की गिरफ्तार अपराधी ने कबूला है की उसने अपने चार साथियों के साथ कुलगो टोल प्लाजा से ट्रक की चोरी की थी और जहानाबाद में चोरी के ट्रक का पूरा हुलिया ही बदल दिया था। इसके बाद इसी ट्रक से हर अवैध कारोबार करता आ रहा था। 29 जून को ट्रक की चोरी होने के बाद से एसडीपीओ सुमित प्रसाद ट्रक को बरामद करने में जुट गए थे। इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज के साथ कई और मिले इनपुट के आधार पर जहानाबाद में छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया गया।