उपायुक्त के आश्वासन के बाद भी अभिलेखागार के कर्मचारी कर रहे है नकल देने में आनाकानी
- माले विधायक से मामले को विधानसभा में उठाने का किया आग्रह
गिरिडीह। रविवार को हाई स्कूल मैदान में किसान मंच के प्रतिनिधि भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा से अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, संरक्षक किसान मंच अजीत कुमार सिन्हा, किसान मंच उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन ने मुलाकात की और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। मौके पर अवधेश सिंह ने श्री सिन्हा को बताया कि पिछले आठ महीने से रजिस्टर 2 का नकल अभिलेखागार से प्राप्त करने के लिए आंदोलनरत है, अपर समाहर्ता गिरिडीह को आर टी आई के माध्यम से अपील किया गया है। फॉर्म 17 में भी लगभग 700 आवेदन दिया गया है। बताया कि उपायुक्त के आवश्वासन के बाद भी कर्मचारी द्वारा नकल नहीं दिया गया है, जिस वजह से किसान मंच आगामी 21 दिसंबर से उपायुक्त कार्यलय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे।
संरक्षक अजित सिन्हा ने कहा कि पिछले आठ माह से लंबित किसानों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना पर भी बैठे थे। लेकिन रिजल्ट अभी तक नहीं मिल पाया है, वहीं जिला अध्यक्ष संजय सिंह भी उपायुक्त से मिले थे, लेकिन अब तक कोई रिजल्ट सामने नहीं आया है। उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन ने कहा कि आंदोलन से ही सरकार और अधिकारी मानेंगे इसलिए हमलोग का जनता के लिए आंदोलन जारी रहेगा।