LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह विधानसभा में माले का संगठन विस्तार पर जोरो पर

  • मंगरोडीह में संगठन विस्तार को लेकर की बैठक

गिरिडीह। नगर क्षेत्र के मंगरोडीह में माले नेत्री बॉबी देवी के घर पर रविवार को भाकपा माले की एक बैठक मो. आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक ब्रांच कमिटी का गठन किया गया साथ ही संगठन को ओर मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला कमिटी सदस्य माले नेत्री प्रीति भास्कर ने कहा है कि बहुत जल्द पूरे गिरिडीह विधानसभा में महिला और पुरुष को पार्टी में जोड़ा जा रहा है, कहा कि सरकारी कार्यलय में महिलाओं का कार्य बहुत धीमे तरीके से चल रहा है। जरूरतमंद लोग परेशान है। इसलिए हरेक बूथ पर माले और ऐपवा का संगठन को बनाते हुए माले के बेसिक कार्याे को आगे बढ़ाना है और आंदोलन के लिए प्रेरित करना है।

माले नेता मो. आलम ने कहा कि मुफ्फसिल एरिया में सरकारी कार्याे में लूट जारी है, जल्द ही संगठन बनाकर इसके लिए लड़ाई जारी की जाएगी। माले नेत्री बॉबी देवी ने कहा कि मंगरोडीह में सरकारी खजाने का दुरुपयोग हो रहा है जिसका जल्द ही माले उजागर करेगी। बैठक में गिरिजा देवी, रुपा देवी, रीता देवी, हेमंती देवी आदि दर्जनों महीला उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons