LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भगवान महावीर की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

  • महावीर के जयकारे से गुंजा शहर, अहिंसा परमो धर्म का दिया संदेश

गिरिडीह। अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर की 2652वीं जयंती को लेकर रविवार की सुबह जैन समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा में काफी संख्या में जैन समाज के युवाओं के साथ-साथ महिलाएं व युवतियों के साथ बच्चे शामिल हुए। भगवान महावीर की जयंती को लेकर निकले भव्य शोभा यात्रा में भक्तों की ओर से जयकारे भी लगाए जा रहे थे, बड़ा चौक के जैन मंदिर से निकले शोभा यात्रा में युवाओं की टोली एक चांदी के पालने में भगवान महावीर के अस्टधातु की मूर्ति के लिए साथ चल रहे थे। जबकि एक वाहन में भगवान महावीर का दरबार सजा था। गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में हर महिलाएं भगवान महावीर के भजन गाते हुए चल रहे थे।

जैन मंदिर से निकल कर शोभा यात्रा शहर के कई हिस्सों से गुजरते हुए मकतपुर पहुंचा, जहां भक्तो ने चांदी के पालने में स्थापित मूर्ति की आरती उतारी गई। वहीं शिव मुहल्ला में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शीतल पेय जल और शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया जा रहा था। शहर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा वापस मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान शोभा यात्रा में महेश जैन, अजय जैन, अविनाश सेठ्ठी, रमेश जैन, अंकित जैन, अरिहंत जैन, संजय जैन, रितेश मोदी समेत समाज के कई लोग शामिल हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons