लंबित पड़े गिरिडीह सोलर सिटी की योजना को धरातल पर उतारने की गति प्रशासन ने दुबारा किया तेज
गिरिडीहः
लंबित पड़े महत्वाकांक्षी योजना सोलर सिटी के रुप में गिरिडीह को विकसित करने को लेकर प्रशासन की सक्रियता एक बार फिर तेज हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को डीसी राहुल सिन्हा के साथ अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा और सदर सीओ रविभूषण ने सदर प्रखंड के सीसीएल क्षेत्र के अकदोनीकला गांव का निरीक्षण किया। जहां जे्रडा के सहयोग से इस योजना को धरातल पर उतारना है। डीसी के साथ तमाम अधिकारियों ने अगदोनीकला गांव के प्लाॅट को देखा। जहां करीब सौ एकड़ में सोलर पार्क का निमार्ण किया जाना है। और इसी सोलर पार्क से 18 मेगावाट सौर उर्जा का उत्पादन किया जाएगा। इस दौरान डीसी ने जानकारी दिया कि अगदोनीकला गांव का यह सौ एकड़ का प्लाॅट सोलर सिटी डेवल करने के लिए पर्याप्त है। और जल्द ही जे्रडा के अधिकारी भी इस प्लाॅट का निरीक्षण कर जमीन के हालात देख लेगें। जिसे सोलर पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरु हो सके। निरीक्षण के दौरान डीसी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि सोलर पार्क के निर्माण से बिजली समस्या हल तो होगा ही। साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। वैसे गिरिडीह पहला जिला होगा। जहां केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ज्रेडा के द्वारा सोलर पार्क का निर्माण कराने जा रही है। बताते चले कि डेढ़ साल पहले ही स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस महत्वाकांक्षी योजना का घोषणा किया था। वहीं अब डेढ़ साल बाद यह योजना जिले में धरातल पर उतरने जा रही है।