पीएम की योजना को डिवायन ग्लोबल ट्रस्ट ने अपने बलबूते कि शुरुआत
आत्मनिर्भर बनाने को लेकर महिलाओं को संस्था देगी प्रशिक्षण
गिरिडीह। शहर के बीबीसी रोड में संचालित डिवायन ग्लोबल ट्रस्ट संस्था ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कन्यादान योजना की शुरुआत अपने बलबूते किया। योजना की लाॅंचिग भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता चुन्नूकांत, समाजसेवी संजू देवी और संस्था की सचिव डाॅली तिवारी ने संयुक्त रुप से की। हर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर डिवायन ग्लोबल संस्था की ओर से शुरु किए गए कन्यादान योजना आर्थिक रुप से कमजोर युवतियों और महिलाओं को जोड़ने की बात कही गई। जिसमें गरीब बेटियों को शादी के वक्त डिवायन ग्लोबल ट्रस्ट की ओर से गैस चूल्हा, बर्तन, चूड़ी समेत शादी के समान दिए जाएगें। वहीं अब योजना के अनुरुप महिलाओं के बीच जल्द ही मोमबत्ती, सिंदूर, हैंडवाॅश, एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
अतिथियों ने की संस्थान के उद्देश्य की तारिफ
संस्थान के उद्ेश्य से रुबरु कराते हुए संस्था की सचिव डाॅली तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस योजना को डिवायन ग्लोबल ट्रस्ट अपने बलबूते मूर्त रुप देगा। इसके लिए संस्था की ओर से तैयारी भी गई है। वहीं डिवायन ट्रस्ट के अभियान की तारीफ करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता चुन्नूकांत ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा पीएम मोदी का मूलमंत्र है। लेकिन गर्व की बात यह है कि गिरिडीह की पहचान एक छोटे जिले के रुप में होने के बाद भी इस अभियान को अब एक संस्था पूरा करने में जुटी हुई है। इधर योजना की लाॅंचिग के दौरान संस्था के सदस्य विजय तिवारी, सुमन गुप्ता, जूही, नुरजहां, विक्रम शास्त्री समेत कई लोग मौजूद थे।