Latestगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह में कोरोना के 88 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 450

बगोदर में 48, देवरी में आये 16 नए केस

गिरिडीह। कोरोना के संक्रमितों की संख्या अब गिरिडीह में भी तेजी से बढ़ रही है। हर रोज बढ़ते आंकड़ो ने स्वास्थ विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार की शाम ही एंटीजन, आरटीपीसीआर और र्टूनट जांच में 88 नए केस सामने आएं है। सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में एक्टिव केस की संख्या बढकर 430 के करीब हो गई है। वहीं रिकवरी दर में गिरावट आने की सूचना है।

रविवार को छह संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। इसमें देवरी से पांच तो गांडेय से एक संक्रमित को मुक्त किया गया। इधर देर शाम आएं नए केसों में सबसे अधिक बगोदर में 48 नए संक्रमित है तो देवरी में 16, जमुआ में आठ, बिरनी में सात, बेंगाबाद में तीन, गांवा में दो और सदर प्रखंड में एक नए केस की पुष्टि हुई। स्वास्थ विभाग की परेशानी इस बात को लेकर भी बढ़ी है कि कोरोना की जांच कराने वाले र्टूनट के बाद आरटीपीसीआर की भी जांच करा रहे है। इससे एक ही संक्रमितों का नाम दो बार रहने के कारण आंकड़ा दुगुना हो रहा है। इधर देर शाम मिले नए संक्रमितों की पहचान कर उन्हें कोविद-19 सेंटर में भर्ती करने की प्रकिया की जा रही थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons