दुर्घटना में घायल मरीज के साथ अस्पताल प्रभारी व थाना प्रभारी ने की मारपीट, भिजवाया जेल
- घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने निकाला जुलूस और थाना प्रभारी व चिकित्सा प्रभारी का जलाया पुतला
- चिकित्सा प्रभारी व थाना प्रभारी अपने कार्यशैली में सुधार लाएं : जिप सदस्य
गिरिडीह। गावां बाजार के एक घायल युवक को इलाज के लिए मंगलवार की रात गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जिसके बाद सही से इलाज नहीं करने के कारण युवक व उसके साथियों एवं अस्पताल प्रभारी के बीच नोक झोंक हो गई। इसके बाद गावां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ मिलकर उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद थाना फोन कर युवक पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए उसे गिरफ्तार करवा दिया। इतना ही नहीं इसके बाद गावां थाना प्रभारी ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके पिछवाड़े व पैर के तलवे में गहरी चोट आई है। इससे अक्रोशित होकर गावां के युवाओं ने ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला। साथ ही बुधवार की शाम को गावां के चिकित्सा प्रभारी चंद्रमोहन कुमार एवं थाना प्रभारी पिंटू कुमार का पुतला फूंका और दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि गावां निवासी सोनू दुबे दोपहिया वाहन से गिरकर घायल हो गया था। जिसके बाद वह इलाज के लिए मंगलवार की रात गावां सरकारी हॉस्पिटल पहुंचा। वहां पर चिकित्सा प्रभारी के साथ किसी बात को लेकर तूतू-मैं मैं हो गयी। सोनू दुबे के घरवालों ने आरोप लगाया कि चिकित्सा प्रभारी ने अपने कर्मियों के साथ उसे जमकर पीटा और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी पाकर सुबह थाना पहुंचे गावां के जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि गावां अस्पताल के प्रभारी छोटी छोटी बात में पुलिस को बुला लेते हैं और फर्जी मुकदमे में फंसा देते हैं। इस तरह कि पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। थाना प्रभारी भी उनके इशारे पर युवकों को बेरहमी से पीटते हैं। ये अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा गावां की जनता चुप नहीं बैठेगी।
इधर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि युवक ने अस्पताल में तोड़-फोड़ किया है उससे ही उसे चोट आई होगी उसके साथ मारपीट नहीं कि गई है।