LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सरिया अंचल कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ उपायुक्त से की शिकायत

  • माले नप कमिटी अंचलाधिकारी के खिलाफ जाँच कर कार्रवाई करने की मांग

गिरिडीह। सरिया अंचलाधिकारी कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार के खेल को लेकर माले नप सचिव जिम्मी चौरसरिया व मीडिया प्रभारी विशाल गंभीर ने मंगलवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की और ज्ञापन सोपंते हुए मामले से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने सरिया अंचलाधिकारी के कार्यकाल की जांच भी कराने की मांग की। जिसपर उपायुक्त श्री लकड़ा ने उन्हें अश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही एक जांच टीम गठित कर सरिया अंचलाधिकारी रमेश चंद्र तिवारी के पुरे कार्याकाल की जांच कराई जायेगी।

मौके पर माले नप सचिव जिम्मी चौरसरिया व मीडिया प्रभारी विशाल गंभीर ने कहा कि सरिया अंचलाधिकारी के द्वारा मुद्रा मोचन कर गैर मजरुआ सहित अन्य कई मामले निपटाए जा रहे है। कहा कि मामले को संज्ञान लेते हुए बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने माले नप कमिटी के अरोपो के संदर्भ में अंचलाधिकारी सरिया रमेश चंद्र तिवारी द्वारा गैर मजरुवा खास खाते का दाखिल खारिज करने, एलपीसी व अन्य कार्यो के लिए घूस मांगने सहित अरोपो के संबंध अंचलाधिकारी से स्पष्टी करण माँगा गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons