सीओ ने बालू लदे ट्रेक्टर को पकड़ा
आठ हजार जुर्माना जमा करने के बाद छोड़ा गया वाहन
गिरिडीह। जिले के तिसरी सीओ ने मंगलवार देर रात को भण्डरी घँघरीकुरा मुख्य मार्ग स्थित पन्दनाटांड़ के पास जेएच11यु 4066 नंबर का बालू लदे ट्रेक्टर को पकड़कर तिसरी थाना के हवाले कर दिया। बुधवार को बतौर जुर्माना 8 हजार रुपया सरकार के खाते में ऑनलाइन जमा करने के पश्चात गाड़ी को छोड़ा गया।
इस संबंध में तिसरी सीओ हीरक मन्ना केरकेटा ने कहा कि बिना लीज बालू का उठाव करना कानूनन अपराध है। वरिष्ठ अधिकारियांे से भी बालू लदा वाहन पकड़ने का सख्त निर्देश है । कहा कि जुर्माना लेकर छोड़े गये वाहन को दुबारा पकड़े जाने पर गाड़ी मालिक और चालक दोनो पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
Please follow and like us: