बच्चा चोरी का अफवाह पहुंचा गिरिडीह शहर, बुलाकी रोड में स्कूली बच्चों का वीडियो बना रहे युवक की हुई पीटाई
गिरिडीहः
बच्चा चोरी की अफवाह अब गिरिडीह में तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह पहले गांवा में दो अर्धविक्षिप्तों की पिटाई के बाद मंगलवार को शहर में इसी मामले में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पीट दिया। वैसे इस संदिग्ध युवक के साथ तीन और युवक के मौजूद होने की बात कही जा रही है। हालंाकि संदिग्ध युवक पर भोजन अवकाश के लिए निकल रहे स्कूली बच्चों का वीडियो बनाने का आरोप है। तो स्थानीय लोगों ने युवक को जमकर पीटा। गनीमत रही कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद वक्त पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। और किसी तरह संदिग्ध युवक को भीड़ से बचाकर नगर थाना ले गई। जिसे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वैसे संदिग्ध युवक से पूछताछ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के बुलाकी रोड स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के पास छुट्टी के वक्त चार युवक काफी देर से मंडरा रहे थे। इसी दौरान स्कूल से छात्रों का भोजन अवकाश हुआ। तो इस संदिग्ध युवक ने स्कूल से निकलते छात्रों का वीडियो बनाने लगा। तो कुछ स्थानीय लोगों की नजर इस युवक पर पड़ी, और वीडियो बनाने वाले युवक से वीडियो बनाने का कारण पूछा। इस बीच संदिग्ध युवक के तीन साथी वहां से भागना ही उचित समझा। इसके बाद स्थाानीय लोगों ने वीडियो बनाने वाले युवक को पीटना शुरु कर दिया। जानकारी मिली तो इलाके के वार्ड पार्षद रुमी बुंलद अख्तर भी वहां पहुंचे, और संदिग्ध युवक से उसका आधार कार्ड मांगा। लेकिन उसने खुद का आधार कार्ड नहीं होने की बात कही। वीडियो बनाने का कारण पूछने पर युवक ने बचाव में कहा कि वह आईडी लर्निंग कर रहा है। लेकिन आईडी लर्निंग क्या होता है यह संदिग्ध युवक नहीं बता पाया।